Jasprit Bumrah in top-10 in ICC Test Ranking, Ajinkya Rahane-Virat Kohli excel too | वनइंडिया हिंदी

2019-08-28 31

Indian cricket team is currently West Indies tour, where they have won first match of the Test series by a big margin of 318 runs. Indian fast bowler Jasprit Bumrah did very well in this match. Bumrah took a total of 6 wickets in the first match of the series. Out of this, he took 5 wickets for just 7 runs in the second innings. After this tremendous performance, Bumrah has gained a great advantage in the latest ICC Test rankings. The ICC announced the latest Test rankings on Tuesday 27 August, in which lot of changes have been seen batsmen, bowlers and all-rounder rankings.

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है, जिसमें टेस्ट सीरीज के पहले मैच में उसने 318 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। बुमराह ने सीरीज के पहले मैच में कुल 6 विकेट लिए। इसमें से दूसरी पारी में उन्होंने सिर्फ 7 रन देकर 5 विकेट लिए थे। बुमराह को इस शानदार प्रदर्शन के बाद आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है। आईसीसी ने मंगलवार 27 अगस्त को ताजा टेस्ट रैंकिंग का ऐलान किया, जिसमें बल्लेबाजों, गेंदबाजों और ऑलराउंडर खिलाड़ियों की रैंकिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिला है।

#JaspritBumrah #ViratKohli #ICCTestRanking